गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। खोड़ा के दीपांकर यादव ने एक मिनट में 490 पंच लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले यूके के किक बॉक्सर जोशुआ लेलआ ने 452 पंच के साथ अपना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया था। खोड़ा में रहने वाले दीपांकर लंबे समय से बॉक्सिंग कर रहे हैं। कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ ही वह लगातार अभ्यास भी करते हैं। दीपांकर ने बताया कि लगातार अभ्यास से उन्होंने एक मिनट में 490 पंच लगाए। ये फुल एक्सटेंशन बॉक्सिंग पंच थे, जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया था। टीम ने इसका सत्यापन कर अब उन्हें प्रमाण-पत्र और मेडल भेजा है। दीपांकर ने बताया कि वह शुरू से ही फिटनेस को लेकर जागरूक रहे हैं। सामान्य अभ्यास के साथ ...