गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- -कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर ठगी, चोरी, लूट, नकबजनी और डकैती जैसे मामलों में बरामदगी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया -साइबर ठगी के साढ़े 16 करोड़ वापस दिलाए, 9.10 करोड़ के मोबाइल फोन तथा 5.30 करोड़ की नगदी-जेवर बरामद किए गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट पुलिस ने इस साल विशेष अभियान चलाकर साइबर ठगी, चोरी, लूट और डकैती जैसे मामलों में करीब 31 करोड़ की संपत्ति पीड़ितों को वापस दिलाई। इस उपलब्धि का पुलिस ने गुरुवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि वर्ष 2025 में पुलिस ने अपराधियों के हर मोर्चे पर पैनी नजर रखते हुए तेज कार्रवाई की। तकनीक और फील्ड इंटेलिजेंस के संयुक्त मॉडल से डिजिटल ठगी के नेटवर्क से लेकर चोरी-लूट के गिरोहों तक पर शिकंजा कसता नजर आया। इस साल जनवरी से 24 दिसंबर तक कर...