सहारनपुर, जनवरी 20 -- सहारनपुर के तीन होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों प्रशांत वीर, कुणाल त्यागी और नदीम का चयन उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ है। तीनों खिलाड़ी 22 जनवरी से लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूपी रणजी टीम में सहारनपुर के खिलाड़ियों के चयन से खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन और निरंतर मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। अब उन्हें देश के बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि सहारनपुर की धरती लगातार अच्छे खिलाड़ी दे रही है और यह चयन आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई कि प्रशांत वीर, कुणाल त्यागी और...