सहारनपुर, अक्टूबर 17 -- खेल इतिहास में जिले के नाम फिर से एक उपलब्धि जुड़ गई है। सहारनपुर की बेटी किरण को बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स 2025 के लिए भारतीय कुराश टीम की कोच नियुक्त किया गया है। किरण पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। भारतीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किरण को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। किरन अब बहरीन में भारतीय दल के साथ पहुंच चुकी हैं। एशियन यूथ गेम्स में भारत के 103 बालक और 120 बालिकाएं विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें कुराश टीम को ट्रेनिंग और मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी किरण को सौंपी गई है। गौरतलब है कि यह न स...