खगडि़या, मई 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ई शिक्षाकोष पोर्टल पर स्कूलों के आधारभूत संरचनाओं की डिमांड अपलोड करने में खगड़िया जिला सूबे में चौथे रैंक पर है। जी हां 99.2 प्रतिशत उपलब्धि के साथ खगड़िया जिला के स्कूलों ने अपलोड करने में नाम दर्ज किया है। बता दें कि जिले में प्राइमरी से लेकर प्लस टू स्तर के विभिन्न तरह के कुल 1124 हैं। जिसमें से अबतक 1113 स्कूलों में ई शिक्षाकोष पोर्टल पर स्कूलों में जरुरी आधारभूत संरचनाओं की डिमांड ऑनलाइन की है। हालांकि जिले में महज 11 स्कूलों ने पोर्टल पर आधारभूत संरचना की डिमांड नहीं की है। हालांकि पोर्टल पर लिंक खुले रहने की बात की जा रही है। ऐसे में इन स्कूलों के एचएम से भी आधारभूत संचानाओं की डिमांड पोर्टल पर करने को कहा गया है। ताकि स्कूलों में जरूरी सुविधा की पूर्ति हो सके। बता दें कि गत 28 अप्रैल से पोर्टल...