भभुआ, सितम्बर 22 -- खरीफ सीजन में कैमूर जिले में 28500 की जगह 33470 एमटी प्राप्त हुआ है आवंटन जिले में 266 की जगह 320 में यूरिया व 1350 के बजाय 1450 में बिक रही डीएपी (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में खाद की कालाबाजारी रोकने में कृषि विभाग के अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं। जिले में जरूरत से ज्यादा खाद की उपलब्धता के बाद भी कृषि विभाग द्वारा निबंधित दुकानदार सरकार से निर्धारित दर से अधिक दाम पर यूरिया व डीएपी खाद बेच रहे हैं। पिछले दिनों सिंचाई व मजदूरों की कमी की समस्या से जूझ रहे जिले के किसान अब प्रशासनिक उदासीनता के कारण महंगे दामों पर खाद खरीदने की मजबूर हैं। सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा यूरिया खाद का दाम 266 रुपए 50 पैसा एवं डीएपी का दाम 1350 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि जिले में दुकानदारों द्वारा 320 रुपए प्र...