हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात उपनल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर वेतन देने की मांग की। शुक्रवार को उपनल कर्मचारियों ने एसटीएच परिसर के भीतर मुख्य द्वार के सामने नारेबाजी कर सरकार से उनके 5 माह से रूके वेतन को दोने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जल्द से जल्द वेतन देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...