रामगढ़, जुलाई 30 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। छावनी परिषद वार्ड नंबर सात के ऊपर पोचरा में बिजली विभाग के कार्यशैली पर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है की ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है। ज्यादा कनेक्शन के कारण 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर ट्रांसफार्मर को मरम्मती करवाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 10 दिन से कभी ट्रांसफार्मर खराब, तो कभी केबल कनेक्शन के नाम पर बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी कई तरह का बहाना बनाकर ग्रामीणों को ठग रहे हैं। अधिकारियों को फोन करने पर वे फोन का जवाब तक नहीं देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे के अंदर अगर नियमित बिजली ऊपर पोचरा में बहाल नहीं की गई, तो सैकड़ों ग्रामीण बाध्य होकर सड़क पर उतर जाएंगे। ...