गंगापार, मई 21 -- उपरौध रजबहा से संबंधित कुछ नहरों में पानी छोड़ा गया, जिससे आम किसानों और ग्रामीणों सहित पालतू पशुओं और मवेशियों को भी राहत मिली। दो दिन पहले सोमवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर मांडा के कई गांवों में पानी के लिए मचा हाहाकार, नहरें भी सूनी, खबर का असर रहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने माण्डा के दक्षिणी पहाड़ी भाग में स्थित उपरौध राजबहा की नहरों में मिर्जापुर जनपद से पानी छोड़ा। मांडा उपरौध क्षेत्र में स्थित उपरौध राजबहा के दसवार माइनर सहित कुछ अन्य माइनरों में भी बुधवार सुबह पानी पहुंचने से आम किसानों, ग्रामीणों सहित पालतू पशुओं और मवेशियों को भी राहत मिला। पशु पक्षी जानवर भी खुशहाल हुए और उन्हें गर्मी से भी राहत मिली। नहर के आस पास बने हुए तालाबों, कुछ अमृत सरोवरों व वन विभाग की नदियों में भी नहर का पानी आ रहा है, ...