अल्मोड़ा, जून 18 -- रानीखेत, संवाददाता। गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया से लोग परेशान हैं। ताड़ीखेत के उपराड़ी और शिलंगी गांव में डायरिया की सूचना से हड़कंप है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया। शिविर में डायरिया के अलावा सर्दी, जुकाम के मरीज भी अधिक हैं। उपराड़ी और शिलंगी में हर साल बारिश में डायरिया की शिकायत रहती है। अब एक बार फिर गांव में डायरिया की सूचना मिली है। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलंगी (उपराड़ी) की ओर से गांवों में शिविर लगाए गए। चिकित्साधिकारी डा. अदिति कटियार ने बताया कि शिविर में तीन से चार लोगों में डायरिया के लक्षण देखे गए। उनका उपचार किया गया है। कुछ लोगों को अस्पताल में ड्रिप भी चढ़ाई है। उन्होंने बताया कि यह डायरिया मौसम परिवर्तन से हुआ है। इसके अलावा गर्...