विशेष संवाददाता, अक्टूबर 31 -- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को काशी आ रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक वह शाम करीब 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब ढाई घंटे के प्रवास के दौरान श्रीकाशी नाट्टूकोट्टई नगर क्षेत्रम मैनेजिंग सोसाइटी की ओर से निर्मित 10 मंजिली धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर शाम शाम 7.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे। उनके सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी भी साथ रहेंगे।नागरथर समुदाय के दान से बनी धर्मशाला सिगरा की तीन सितारा ग्रेडिंग वाली नाट्टुकोट्टई धर्मशाला किसी सरकारी सहयोग से नहीं बल्कि तमिलनाडु के 24 हजार नागरथर समुदाय के दान से बनी है। समुदाय ने यह जमीन वर्ष 1875 में साढ़े पांच हजार रुपये में खरीदी थी। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ाने के लिए फूलो...