सिद्धार्थ, अगस्त 19 -- डुमरियागंज। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भाजपा द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्रमणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, अमरेंद्र त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, अवधेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, रमेश सोनी, अजय अग्रहरि, अमरनाथ सिंह, कमलेश चौरसिया, राजेश द्विवेदी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार को बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। भाजपाइयों का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है, जीत निश्चित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...