नैनीताल, जून 26 -- नैनीताल, संवाददाता। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शुक्रवार को नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज पहुंचकर छात्रों को संबोधित करेंगे। विद्यालय प्रबंधन व प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार को दिनभर विभागीय अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन की टीमों ने कॉलेज परिसर का जायजा लिया। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि उपराष्ट्रपति को विद्यालय के स्थापना दिवस पर आमंत्रित किया था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वह उपस्थित नहीं हो सके। अब वह विशेष रूप से विद्यालय आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें पारंपरिक नृत्य, नाट्य मंचन और संगीत प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इससे पहले उपराष्ट्रपति कॉलेज परिसर का भ्रमण करेंगे और छात्रों तथा शिक्षकों से संवाद भी करेंगे। ...