प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- लालगंज। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपना कार्यकाल पूरा न कर पाने को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे संवैधानिक महत्वपूर्ण पद पर सरकार की ओर से विदाई की भी संसदीय परम्परा का निर्वहन न करना इसका ताजा उदाहरण है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के त्याग पत्र पर कहा कि देश में सेवाओं को लेकर प्रधानमंत्री के ट्वीट में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति धन्यवाद व प्रशंसा के एक भी शब्द नहीं हैं। ऐसे में देश को यह जानने का अधिकार है कि यह इस्तीफा दिया गया है अथवा लिया गया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के शिष्टता को लेकर दिए गए बयान के बावत कहा कि मोहन भागवत दुनिया की चिंता छोड़कर भाजपा और पीएम मोदी की चिंता करें।

हिंदी...