वरिष्ठ संवाददाता, जून 1 -- इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को यूपी के आगरा में जीआईसी मैदान पर भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। आयोजन कमेटी पिछले करीब एक महीने से कार्यक्रम की तैयारियों में लगी है। शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी ने भी अधीनस्थों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन की कमान संभाल रहे केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। आसपास के जिलों और राज्यों में भी सजातीय लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आयोजन समिति के महामंत्री संजय बघेल ने बताया कि इस आयोजन में कम से...