नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- उपराष्ट्रपति चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले सोमवार को संसद भवन एनेक्सी में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। रात्रिभोज के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता का परिचय देना चाहते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव नौ सितंबर को होने वाला है। इसमें एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि चुनाव से पहले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी देश के कई विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर समर्थन का आग्रह कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना समर्थन जस्टिस रेड्...