नई दिल्ली, अगस्त 17 -- महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें व्यापक विचार-विमर्श के बाद राधाकृष्णन के नाम पर फैसला किया गया। नड्डा ने तो उम्मीद जताई कि विपक्षी दल NDA कैंडिडेट का समर्थन करेंगे। हालांकि, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दल अपना अलग उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में हैं। कैंडिडेट के नाम को लेकर मंथन जारी है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर होती है तो किसे बढ़त मिलेगी। यह भी पढ़ें- राधाकृष्णन ही क्यों NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार? जानें 5 बातें दरअसल, उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस...