नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से बीजू जनता दल ने दूरी बना ली है। पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक के दिल्ली पहुंचने के बाद बीजद ने स्थिति साफ कर दी है। हालांकि, अटकलें लंबे समय से जारी थी कि बीजद दूरी बना सकती है। पार्टी का कहना है कि वह सत्तारूढ़ NDA और विपक्षी गठबंधन INDIA से समान दूरी बनाकर रखेगा। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।क्या हो सकती है वजह इसकी वजह बीजद की न्यूट्रल रहने की रणनीति मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस फैसले के जरिए एनडीए को नाराज भी नहीं करना चाहते और पक्ष में खड़े भी नहीं दिखना चाहते। राष्ट्रीय राजनीति में अकसर नवीन पटनायक की पार्टी या तो सत्ता पक्ष के साथ रही है या फिर न्यूट्रल ही रही है। बीते उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजद ने एनडीए उम्मीदवार के लिए मतदान किया था। बीजद सांसद सास्म...