नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Vice President election: 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं, जहां केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के सामने इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी चुनौती पेश कर रहे हैं। चुनाव का फैसला सांसदों द्वारा की गई वोटिंग के जरिए होगा। मंगलवार को मतदान के तुरंत बाद विजेता की घोषणा भी कर दी जाएगी। हालांकि यह मतदान और वोटों की गिनती की प्रकिया देश में होने वाले अन्य चुनावों से अलग है। उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटिंग के लिए EVM का उपयोग नहीं किया जाता है। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह। उपराष्ट्रपति चुनाव और राष्ट्रपति चुनाव में विजेता को चुनने के लिए एक अलग प्रकिया अपनाई जाती है। अब तक पांच लोकसभा चुनाव और 130 से अधिक विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की जा चुकी...