नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कल यानी नौ सितंबर को मतदान होगा। इस चुनाव में एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने होंगे। वैसे तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन भी पूरा जोर लगाए हुए है। जहां कुछ दलों ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, वहीं कई सांसद ऐसे हैं, जिनका रुख स्पष्ट नहीं है। ऐसे में चुनाव में आंकड़े बेहद दिलचस्प हो सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं किसका पलड़ा भारी है। क्या हैं एनडीए के नंबरफिलहाल राज्यसभा में 239 और लोकसभा में 542 सांसद हैं। यह सभी वोटिंग के लिए योग्य हैं। इस तरह कुल वोटर हो गए 781 और मेजॉरिटी पाने के लिए जरूरी वोट चाहिए 391। फिलहाल एनडीए के पास कुल 425 सांसद हैं। इस तरह भजपा के उम्मीदवार की जीत तय है।...