नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने क्रॉस वोटिंग का दावा किया है। पार्टी ने विपक्षी गठबंधन के 'कुछ सांसदों' का धन्यवाद भी किया है। हालांकि, इस दौरान किसी नेता या पार्टी का नाम नहीं लिया गया है। मंगलवार को हुए चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 150 से ज्यादा मतों के अंतर से INDIA गठबंधन के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पोस्ट किया, 'उपराष्ट्रपति चुनाव में 'अंतरात्मा की आवाज सुनकर' एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट देने के लिए INDI अलायंस के कुछ सांसदों का विशेष धन्यवाद। एनडीए और हमारे सभी मित्र सांसद एकजुट हैं। शांत और कुशल व्यक्ति और सच्चे देशभक्त को चुनने के लिए सभी का धन्यवाद।' इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि ए...