नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। दोनों ही नेताओं ने उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना समर्थन दिया है। लोकसभा में राजस्थान की नागौर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले हनुमान बेनीवाल और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बी. सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात की। तीनों ने संविधान की एक प्रति पकड़े हुए एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद मल्लू रवि भी मौजूद थे। इस बीच कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के भाग नहीं लेने के फैसले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचि...