नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए पहले से ही जीत को लेकर आश्वस्त है। वहीं चुनाव से ठीक पहले वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले पीयूष गोयल ने जगनमोहन से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के बाद ही जगनमोहन ने यह फैसला किया। जगनमोहन के इस फैसले से एनडीए खेमे के 11 वोट सीधे बढ़ गए हैं। वाईएसआर कांग्रेस के पास लोकसभा में चार तो राज्यसभा में सात सांसद हैं। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग उनके इस विश्वासघात को नहीं भूलेंगे कि उन्होंने इस दक्षिणी राज्य के हितों के बजाय सीबीआई के मामलों के डर से आरएसएस के उम्मीदवार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ''इतिहास जगन मोहन रेड्डी के विश्व...