नई दिल्ली, जुलाई 31 -- चुनाव आयोग ने देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच गुरुवार को आयोग ने इसे लेकर एक अपडेट जारी किया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया है कि आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची की तैयारी पूरी कर ली है और उसे अंतिम रूप दे दिया गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बयान में कहा गया " चुनाव आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इन सदस्यों को उनके संबंधित सदनों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर अल्फाबेटिकल ऑर्डर में व्यवस्थित एक क्रम में सूचीबद्ध किया गया है।" इससे पहले देश...