नई दिल्ली, अगस्त 17 -- संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी सप्ताह में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, इन आखिरी चार दिनों में संसदीय कामकाज से ज्यादा उपराष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी अधिक रहेगी। इसकी शुरुआत उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए रविवार शाम को होने वाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक से ही हो जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन भी अपने उम्मीदवार को लेकर सोमवार को बैठक करेगा। संसद के मॉनसूत्र सत्र में विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर लगातार हंगामा जारी रखा। दोनों सदनों में केवल ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा हो सकी। इसके अलावा, कोई कामकाज नहीं हो सका। दो सप्ताह बाद विपक्ष का हंगामा न थमने पर सरकार ने हंगामे के बीच ही विधायी कामकाज शुरू कराया और कई विधेयकों को मंजूरी दिलाई। अब सत्र के आखिरी चार दिन बचे हैं। विपक्ष के तेवरों ...