नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। दो दिन पहले ही, जगदीप धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिए जाने से उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया है। उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त होना था। निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य मतदान करने के लिए पात्र होते हैं। आयोग ने कहा कि वह निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के नामों को भी अंतिम रूप दे रहा है और तैयारियां पूरी होने के बाद, जल्द से जल्...