नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होगी। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए व्यापक समर्थन जुटाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को मिले समर्थन की तरह व्यापक समर्थन जुटाना है। इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पार्टी एक ऐसे अनुभवी नेता को उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है, जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से गहरा जुड़ाव हो। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव विनोद ता...