नई दिल्ली, जुलाई 25 -- उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की अगुआई वाले NDA गबंधन में भी इस पद को लेकर सलाह मशविरा शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार के दबाव में ही जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है। हालांकि इस्तीफा देकर भी वह बीजेपी के लिए दो चुनौतियां छोड़ गए हैं। पहली चुनौती तो यह है कि इस बार उम्मीदवार का चयन करने में बीजेपी को सतर्क रहना होगा। बीजेपी किसी ऐसे व्यक्ति का चयन करना चाहेगी जिसकी विचारधारा पार्टी से एकदम मेल खाती हो। दूसरी चुनौती यह है कि विपक्ष भी इस चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार सकता है। दोनों सदनों को मिलाकर इस चुनाव में 782 सांसदों का इलेक्टोरल कॉलेज होगा। इसमें एनडीए के 425 सांसद हैं। जगदीप धनखड...