नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे से हास-परिहास और मेल-मिलाप करते दिखे। मतदान बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ। मतदान के लिए जाते हुए कई प्रदेशों के सांसदों ने मकर द्वार पर समूह में फोटो भी खिंचवाई। विचारधारा के आधार पर अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए जाते हुए सांसदों ने एक दूसरे से समर्थन हासिल होने का दावा भी किया। मतदान के दौरान नेताओं की बयानबाजी भी चलती रही। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हो गई थी। दोपहर तक बड़ी संख्या में सांसद मतदान के लिए पहुंच गए थे। हाथों में हाथ डाले पहुंचे नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुन...