नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच मंगलवार को कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि धनखड़ ने पिछले 50 दिन से बड़े ही असामान्य ढंग से चुप्पी साध रखी है। देश को उनके मुखर होने का इंतजार है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चु्प्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने असामान्य ढंग से चुप्पी साध रखी है। अब देश को उनके मुखर होने का इंतजार है। दरअसल, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने कोई बयान नहीं दिया है। इसके साथ वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नजर नहीं आए हैं। इसको लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष की कई पार्टियां लगातार सरकार को घेरती रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...