नई दिल्ली, अगस्त 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सरकार को टक्कर देने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। विपक्ष सरकार के खिलाफ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को लेकर एकजुट है, पर घटकदल इस चुनाव में अपने दल से प्रत्याशी उतारने में हिचक रहे हैं। कांग्रेस इंडिया गठबंधन की एकजुटता को मजबूत बनाए रखने के लिए किसी घटकदल का उम्मीदवार उतारना चाहती थी, पर घटक दल उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व सभी प्रमुख घटकदलों के नेताओं के साथ संपर्क में है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ चर्चा चल रही है। पर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया ...