मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी और आरपीएफ के कमांडेंट रोहन कुमार के निर्देश पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के आगमन को लेकर शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेन, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, शौचालय, फुट ओवरब्रिज व पार्सल कार्यालय की जांच की गयी। पार्सल कार्यालय और प्लेटफार्म पर रखे पार्सल की हैंड हेल्ड डिवाइस के सहयोग से जांच की गयी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि आरपीएफ पूरी तरह अलर्ट है। अतिरिक्त जवानों व पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। अभियान में रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...