मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- कटरा, एक संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के 28 सितंबर को आगमन को लेकर कटरा स्थित चामुंडा मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपराष्ट्रपति चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शुक्रवार की शाम डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने पदाधिकारियों को मुख्य सड़क से हेलीपैड स्थल तक निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया। वहां से पूरी टीम कटरा चामुंडा मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, सुरेश साह से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। डीएम ने मंदिर परिसर से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही पदाधिकारियों को मंदिर परिसर की चारों ओर ईंट सोलिंग कराने को कहा। उन्होंने नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लि...