मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- - मंदिर परिसर में लगी अवैध दुकानों को हटाया, चलती रही सफाई कटरा, एक संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के रविवार को आगमन के लिए कटरा स्थित चामुंडा मंदिर से लेकर हेलीपैड स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। उपराष्ट्रपति करीब एक बजे यहां पहुंचेंगे। फिर करीब दो किमी सड़क मार्ग से चामुंडा मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकिन शनिवार को दिनभर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी शुशील कुमार तैयारी का जायजा लेते रहे। डीएम ने मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी व सुरेश साह को मंदिर परिसर में उपराष्ट्रपति के आगमन पर किसी भक्त को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस बल के साथ स्थानीय स्वयंसेवक को भी भीड़ से निपटने में सहयोग करने को कहा। कटरा थाना से पेट्रोल...