नई दिल्ली, जनवरी 31 -- - विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर, एमएसपी और किसानों पर बोलने की मांग की नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रपति के करीब एक घंटे के अभिभाषण के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके भाषण के अंग्रेजी अनुवाद का कुछ हिस्सा पढ़ा, तब कई सदस्यों ने टोका-टोकी की। जबकि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पूरा सदन शांत था। राष्ट्रपति ने हिंदी में अपना भाषण पढ़ा था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अभिभाषण में जब पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र किया तो विपक्ष के कई सांसदों ने मणिपुर-मणिपुर के नारे लगाए। कई विपक्षी सांसदों ने 'शर्म करो, शर्म करो के भी नारे लगाए। इसके बाद विपक्षी सांसद लगातार टोका-टोकी करते रहे। हालांकि, उपराष्ट्रपति ने टोका-टोकी पर कोई ध्या...