हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नैनीताल दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने मंगलवार को ड्यूटीरत जवानों की ब्रीफिंग की। पांच कंपनी पीएसी समेत कुल 1094 अफसर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुमाऊं भर से पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मंगलवार को आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग की। यहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा। आईजी सुरक्षा अभिसूचना करन सिंह नगन्याल ने वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करने, अलर्ट मोड में र...