नैनीताल, जून 25 -- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंच रहे हैं। आज यानी बुधवार को वह कुमाऊं विवि के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। यह ट्रैफिक व्यवस्था आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक एवं 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रभावी रहेगी।डीएम ने दिए निर्देश वहीं उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मंगलवार को डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की ब्रीफिंग की। अधिकारियों को उनके दायित्व का यथासमय पालन सुनिश्चित करने को कहा। एडीएम विवेक राय को उपराष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान दोनों कार्यक्रम स्थलों में सभी व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त किया। बैठक में एडीएम शैलेन्द्र स...