वाराणसी, अक्टूबर 27 -- वाराणसी, हिटी। सिगरा में निर्मित 10 मंजिली धर्मशाला का उद्घाटन 31 अक्तूबर को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। उपराष्ट्रपति और सीएम के आगमन को देखते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार ने रविवार को वहां का निरीक्षण किया। श्री काशी नट्टुकोट्टई नागरथर्स समुदाय से जुड़े लोगों से कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। अधिकारियों के मुताबिक काशी नट्टुकोट्टई संस्था की ओर से धर्मशाला का निर्माण कराया गया है। यह पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला है, जिसमें 135 कमरे होंगे। इसमें लगभग 500 लोग एक साथ ठहर सकेंगे। कुछ वर्ष पूर्व योगी सरकार ने यह जमीन भू-माफिया से मुक्त कराई थी। डीएम ने जगमबाड़ी स्थित श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर क्षेत्रम का भी निरीक्षण किया। उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव बं...