वाराणसी, अक्टूबर 31 -- शोल्डर: उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा की, सभा में मौजूद लोगों ने खड़े होकर इसका समर्थन भी किया कहा, मोदी की दूरदर्शिता को आज पूरा विश्व देख रहा हरओर 'हर-हर महादेव', 'गंगा मैया की जय' की गूंज वाराणसी, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में असम्भव को संभव कर दिखाया। यहां ढांचागत या आधाभूत विकास की बात हो या उत्तर-दक्षिण की दो संस्कृतियों को जोड़ने का प्रयास। आज उनकी दूरदर्शिता को देश नहीं पूरा विश्व देख और महसूस कर रहा है। उपराष्ट्रपति ने अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की वापसी और काशी-तमिल संगमम जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में काशी का आध्यात्मिक पुनर्जागरण हो ...