वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहली बार काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन संग धाम की आभा को भी निहारेंगे। इससे पूर्व उनके एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री और विधायकों के साथ उनकी अगवानी करेंगे। उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सीधे सिगरा स्थित नाट्टुकोट्टई धर्मशाला स्थल पर पहुंचेंगे। यहां श्रीकाशी नाट्टुकोट्टई नगर क्षेत्रम मैनेजिंग सोसाइटी के अध्यक्ष लेना नारायणन उनका अभिनंदन करेंगे। उपराष्ट्रपति वहां नवनिर्मित तीन सितारा सुविधाओं वाली 10 मंजिली धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सोसाइटी से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। वह समारोह में करीब घंटेभर भाग लेने के बाद विश्वनाथ धाम जाएंगे। यहां मंदिर के गर्भगृह में पत्नी सुमति आर. ...