वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शुक्रवार को वाराणसी आगमन के मद्देनजर उनके रूट पर दिन में 3 बजे के बाद रात करीब 8 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू है। उपराष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्थान के करीब एक घंटे पहले वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि रोक के दौरान वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। - विशेश्वरगंज तिराहा से वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जा सकेंगे। - गोदौलिया से वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जा सकेंगे। - रथयात्रा चौराहा से वाहन सिगरा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें महमूरगंज की ओर भेजा जाएगा। - आकाशवाणी तिराहा से वाहन रथयात्रा या सिगरा की तरफ नहीं जा सकेंगे। - महमूरगंज तिराहा या महमूरगंज पुलिस चौकी से आकाशवाणी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें भिखारीप...