उत्तरकाशी, जून 14 -- उपराड़ी गांव में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शनिवार को बाबा बौखनाग के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ खोले गए। दोपहर 1.30 बजे बाबा बौखनाग की डोली गर्भगृह से भक्तों के दर्शन को बाहर निकाली गई। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। शनिवार को उपराड़ी गांव स्थित बाबा के थान में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कपाट खोलने की तैयारी के बीच मंदिर के गर्भगृह में पंडितों ने बाबा बौखनाग मूर्ति का दूध, दही, घी आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद विधि विधान से बाबा की डोली को गर्भगृह से बाहर भक्तों के दर्शन के लिए निकाला गया। जहां बाबा बौखनाग ने अवतरित होकर भक्तों को खुशी का आशीर्वाद दिया। ठीक एक वर्ष बाद बाबा की डोली गर्भगृह से बाहर निकाली गई। इस अवसर पर श्र...