बागेश्वर, जुलाई 27 -- न्याय पंचायत सानीउडियार के उपराड़ा में दिनेश चंद्र पुत्र भवानी दत्त का मकान भारी वर्षा के कारण भरराकर गिर गया। हादसे में कमरे के अंदर रखा सामान दब गया। उस वक्त परिजन बाहर थे। नीचे के कमरे में बंधे जानवरों को आसपास के लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक मदद की मांग की है। निर्वतमान ग्राम प्रधान बनैगांव सूरज कुमार ने बताया कि रविवार अपराह्न दो बजे उपराणा निवासी दिनेश का मकान भरभराकर गिर गया। नीचे की मंजिले में जानवर बंधे थे। ऊपर के कमरे में वे लोग खाना बनाते थे। घटना के वक्त दिनेश व उनकी पत्नी लीला देवी आ्रंगन मे जानवरों के लिए चारा पत्ती जुटाने का काम कर रहे थे। मकान गिरने से ऊपर के कमरे में रखी सामग्री पूरी तरह दब गई है, जबकि नीचे बंधे जानवरों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना के बाद...