दुमका, अगस्त 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी पुलिस लाइन में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। इस बार दुमका में राज्यपाल मौजूद नहीं रहेंगें। संताल परगना आयुक्त लालचन्द डाडेल विधिवत रूप से झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड की भी तैयारी की गई है। पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 9:00 बजे की जाएगी। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कर्मी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमा व उत्स...