दुमका, अगस्त 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। रक्षा बंधन त्योहार दुमका जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के कलाई में राखी बांधी और भाई की लंबी उम्र की मंगल कामना की। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के घरों में मनाए जाने वाले इस त्योहार के मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी आरती उतारकर उनके दीर्धायु होने की कामना की। सुबह से ही बहनों ने राखी और पूजन सामग्री की थालियां सजाना शुरू कर दिया। थालियों में रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और आकर्षक राखियां रखी गईं। निर्धारित मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया। उनके दाहिने हाथ पर राखी बांधी और आरती उतारी। मिठाई खिलाकर उन्होंने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-सम...