दुमका, अगस्त 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपराजधानी दुमका मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इस बार संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने पुलिस लाइन दुमका में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयुक्त ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया तथा सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है। सदियों की गुलामी के बाद आज ही के दिन भारत वासियों ने ब्रिटिश दासता से ...