गोड्डा, जुलाई 18 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के राजा भीठा थाना क्षेत्र के उपरबंधा गांव में 8 वर्षीय बच्ची को गुरुवार सुबह सांप ने काट लिया। जहां अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई । मृतक बच्ची का नाम माही कुमारी है और उसके पिता का नाम दिलीप मिर्धा है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर पर अपनी दादी के साथ सो रही थी। इसी बीच सांप ने काट लिया। हालांकि बच्ची ने अपनी दादी को बताया कि चौकी पर सांप है , लेकिन उसे एहसास नहीं हुआ कि उसे सांप ने काट लिया है । जब कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे गांव के ही डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। लेकिन जब तक उसे अस्पताल लाया गया उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते मृत बच्ची के घरवाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां परिजनों का रो रो कर ...