कटिहार, सितम्बर 14 -- मनिहारी नि स कटिहार मनिहारी रेल खंड के बौलिया गुमटी के पास रेलवे की ओर से उपरगामी पुल निर्माण मे अनियमितता को लेकर शनिवार को वार्ड सदस्य के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने विरोध जताया है। वार्ड सदस्य मो मुन्ना,ग्रामीण जाबीर आलम,अब्बुजर, जिआबुल,अजमुल हक आदि लोगों ने बताया कि उपरगामी पुल के संवेदक की मनमानी के कारण बौलिया के ग्रामीणों को बरसात के दिनो भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। एक सप्ताह से कछुए की चाल में निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परंतु निर्माण कार्य में लगने वाले मेटेरियल में गुणवत्ता की काफी कमी है। संवेदक ने पुराने रेंप को वगैर तोड़े उसी पर ढ़लाई शुरू कर दिया है। जिसका ग्रामीणो द्वारा विरोध करने पर स्थल पर मौजूद मुंशी ने केस में फंसाने की धमकी देते हुए मौजूद सभी ग्रामीणों का वीडियो बनाने लगा। सभी ग्रामीणों ने ...