बेगुसराय, जुलाई 25 -- बरौनी, निज संवाददाता। सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की शुक्रवार को तृतीय बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने की। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं, व्यापारिक हितों व रेल सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने बैठक के दौरान मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ व समुचित पेयजल उपलब्धता, यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, नाला की सफाई, ट्रेनों के ठहराव, यात्री वाहनों को लेकर सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल, सुरक्षित व स्वच्छ विश्राम कक्ष, दिव्यांगजन व वृद्धजनों के लिए सुविधाएं यानी रैंप व लिफ्ट आदि की व्यवस्था पर जोर दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि या...