बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बीहट नप क्षेत्र के स्थायी वेडिंग जोन की व्यवस्था के लिए सूबे के गृह मंत्री को पत्र लिखा है। गृहमंत्री को भेजे पत्र में उपमुख्य पार्षद ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा राज्य भर में चलाया जा रहा अतिक्रमणमुक्त अभियान निश्चित रूप से जनहित में एक सराहनीय कदम है। इससे शहरों की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, यातायात सु चारू होने के साथ साथ शहर का सौन्द्रर्यीकरण भी हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर फुटकर बिक्रेताओं की आजीविका एवं सम्मान की रक्षा भी सुनिश्चत होनी चाहिए। नगर परिषद बीहट क्षेत्र में सैकड़ों फुटकर दुकानदार कई दशकों से फुटपाथ पर दुकानदारी कर अपना तथा अपने परिवार का भरण -पोषण करते आ रहे हैं। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान इन्हें वैकप्लिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं क...